*बाल दिवस फेट सेलिब्रेशन 2025 — डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में खुशियों की सौगात, रचनात्मकता और उत्साह का अनोखा संगम*
डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस फेट 2025 का भव्य आयोजन हर्षोल्लास और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एम.डी. सर श्री नवनीत रस्तोगी जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उनके साथ विद्यालय की प्राचार्या दीपमाला रस्तोगी जी तथा कोऑर्डिनेटर अंशिका बाथम जी की उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। संपूर्ण विद्यालय परिवार के एकजुट प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और यादगार बन सका।
फेट में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का अनूठा प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा लगाए गए *फूड, स्नैक्स, गेम्स, ग्रॉसरी और ज्वेलरी के स्टॉल* कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। बच्चों द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट व्यंजन और रोचक खेलों ने अभिभावकों व आगंतुकों का दिल जीत लिया। हर स्टॉल पर बच्चों का उत्साह, ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने लायक था।कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए, जिनमें सताक्षी व तेजस रस्तोगी, राम कृष्ण, भव्या वर्मा, लक्ष्मी , दृष्टि सोनी, नित्या मिश्रा, सानिध्या, सिद्ध्या, श्रेयान, देव, शिवाय रस्तोगी ,रियान ,इशानी, दीवा दिगिशा, उमंग,सक्षम , अयांश,कपिल, साद, तनिष्क, विवान ,अवनी , शानवी शुभम राठौर, प्रबल, कियान,जैसे प्रतिभावान बच्चों ने अपने आकर्षक व रचनात्मक स्टॉलों से सभी का ध्यान आकर्षित किया।”
कार्यक्रम में “स्मार्टेस्ट स्टूडेंट ऑफ द क्लास” प्रतियोगिता* का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश और प्रतिभा के साथ भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आकर्षक प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिसमें की रामकृष्ण ,सानिध्या, रे गुप्ता, ऐमन फैज़ल, लक्ष्मी ,नित्या, और चित्रांश इन सभी सभी को प्रमाणपत्र मिला। जिससे बच्चों के चेहरों पर गर्व और खुशी की चमक साफ झलक रही थी।
बच्चों को संबोधन के दौरान जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया की बाल दिवस स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी* को समर्पित है, जिनका बच्चों के प्रति प्रेम, ममता और विश्वास उन्हें चाचा नेहरू के नाम से अमर बना गया। नेहरू जी का मानना था कि *बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं*, और उन्हें प्यार, शिक्षा, सुरक्षा व अवसर मिलना ही किसी देश की असली प्रगति है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया"
जी ने बच्चों को यह संदेश दिया कि—
“आप ही देश की शक्ति हो, आप ही कल का भविष्य हो… अपने सपनों को बड़ा रखो, मेहनत ईमानदार रखो और दिल हमेशा दयालु रखो। पूरा संसार आपका इंतज़ार कर रहा है।”
बाल दिवस फेट 2025 ने न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुंदर अवसर दिया, बल्कि विद्यालय में एकता, सहयोग और उत्साह की अद्भुत मिसाल भी प्रस्तुत की। यह दिन बच्चों की मासूम मुस्कान, उनकी रचनात्मकता और विद्यालय परिवार के अथक प्रयासों के कारण सदैव यादगार रहेगा।